गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया, जहां अपर समाहर्ता सुधीर गुप्ता ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें.
इसे भी पढ़ें : चुनावी राज्यों में BJP की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर EC ने लगाई रोक
अपर समाहर्ता ने दिए सफलता के मंत्र
इस दौरान सुधीर गुप्ता ने कहा कि जीवन में कई बार भटकाव आता है, उससे बचें. आप खुद पर विश्वास रखें और अनुशासित बनें. हमेशा बुरी संगत से दूर रहें और आप किसी भी प्रकार का नशा न करें. आप आदर्श विद्यार्थी के सभी गुणों को आत्मसात करें. पढ़ाये गये पाठ की पुनरावृत्ति करें और स्वाध्याय के लिए छह घंटे से ज़्यादा समय निर्धारित करें. हमेशा लक्ष्य पर फ़ोकस करें और ख़ुद पर विश्वास करें. अपने सिलेबस को 50 दिनों में पूरा कर बाक़ी समय रिवीज़न पर लगाएं. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने भी बच्चों को मोटिवेट किया.
इसे भी पढ़ें : JWACT 2023 : स्टेडियम में एंट्री से पहले इन बातों का रखें ख्याल…