Ranchi : रांची में होने वाले महिला एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने मोरहाबादी स्थित मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मनोज कुमार, सचिव, पर्यटन खेल कूद युवा विभाग, डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, नगर आयुक्त, सिटी एसपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
खिलाड़ियों के रिचार्जिंग रूम, स्टेडियम के बाहर हो रहे जीर्णोद्धार कार्य को भी देखा
अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रतियोगिता को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. श्री सिंह ने हॉकी इंडिया के पदाधिकारी से प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारी की बारिकी से जानकारी ली. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीम के खिलाड़ियों के रिचार्जिंग रूम, स्टेडियम के बाहर हो रहे जीर्णोद्धार कार्य आदि का भी उन्होंने जायजा लिया.
भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही है
27 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक चलने वाले महिला एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं.