रांची : अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद ने शुक्रवार को खादगड़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता शाखा की टीम को बस स्टैंड में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निदेश दिया. साथ ही आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर उक्त क्षेत्र में कहीं भी जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, यह सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी नाले/नालियों की उचित सफ़ाई कराए जिससे कि पानी की निकासी हो सके.
पानी के टंकी की हर महीने सफाई
इसके अलावा अपर प्रशासक द्वारा यात्रियों तथा आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में स्थित शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. शौचालय की नियमित सफ़ाई करने के साथ ही जलापूर्ति हेतु पानी की टंकी की सफ़ाई प्रति माह कराने का निदेश दिया. उन्होंने विद्युत शाखा के कर्मियों को बस स्टैंड के सभी ख़राब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने तथा ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते हुए उन स्थलों पर भी नए स्ट्रीट लाइट लगाने का निदेश दिया. मौके पर नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर एवं निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : लूट, छिनतई व दंगा समेत कई मामलों के वांछित मो सद्दाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार