गोड्डा: एक नशेड़ी ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की है. पेट में गोली लगने के बाद युवक सूरज कुमार की हालत गंभीर हो गई. जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पुलिस अवैध हथियार युवक के पास कैसे पहुंचा इसकी जांच में जुटी है. इधर मौके पर एसडीपीओ आनन्द मोहन सिंह सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचे. उन्होंने बताया कि घायल के पिता के अनुसार युवक कई तरह का नशा करता था.
जिससे घर के लोग भी परेशान थे. वही पुलिस का कहना है जिस हथियार से गोली चली वो अवैध था. पुलिस पता करने का प्रयास कर रही थी कि हथियार उंसके पास कहा से आई और इसमें कौन कौन शामिल हैं.