Joharlive Desk
नयी दिल्ली। अडानी इंटरप्राइजेज ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के छठे दिन आज झारखंड का गोंडुलपारा कोयला खदान हासिल किया है।
कोयला मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी कि नीलामी के लिए आज एक ही कोयला खदान की बोली लगायी गयी थी। अडानी इंटरप्राइजेज ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इस खदान को हासिल कर लिया है। अडानी इंटरप्राइजेज ने इस खदान के लिए सर्वाधिक 20.75 प्रतिशत राजस्व की हिस्सेदारी पेश की थी।
मंत्रालय ने कहा कि ब्लॉक में अनुमानित भूगर्भीय कोयला भंडार 17.63 करोड़ टन है। इससे प्रति वर्ष 520.92 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
झारखंड के गोंडुलपारा कोयला ब्लॉक की नीलामी के साथ अब तक वाणिज्यिक खनन के लिये 18 खदानों की नीलामी हो चुकी है।