नई दिल्ली : चुनाव नतीजों के दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में सुनामी देखने को मिली. इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, वहीं बड़े भारतीय अरबपतियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी तक की संपत्ति में भारी गिरावट आई. हालांकि सबसे बड़ा नुकसान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को हुआ. इतना ही नहीं उन्हें दोहरा झटका लगा है. एक तरफ बाजार में गिरावट की वजह से उन्हें 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरफ नेटवर्थ में कमी की वजह से उन्होंने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज भी गंवा दिया.
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे, शेयर बाजार गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रहा था. दोपहर 12 बजे के करीब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 6000 अंकों से ज्यादा फिसला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 1900 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया. हालांकि, बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में करीब 2000 अंकों की रिकवरी आई और निफ्टी 50 में करीब 700 अंकों की रिकवरी आई. शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट में अरबपति गौतम अडानी को बड़ा नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ 24.9 अरब डॉलर यानी 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई. इस गिरावट के बाद गौतम अडानी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से नीचे गिरकर 97.5 अरब डॉलर हो गई.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.