नई दिल्ली: अडानी समूह ने 21 नवंबर को अपने चेयरमैन गौतम अडानी समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज किया है. समूह ने इन आरोपों को निराधार और बिना किसी आधार के बताते हुए कहा कि वह उच्चतम ईमानदारी और अनुपालन मानकों के साथ काम करता है. अडानी समूह ने स्पष्ट किया कि वह इन आरोपों का मुकाबला करने के लिए सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल करेगा.

अमेरिकी आरोपों पर जारी किया बयान

https://x.com/ANI/status/1859504058064925167

अडानी समूह ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. समूह ने उल्लेख किया कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद यह कहा है कि “अभियोग में लगाए गए आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते  तब तक आरोपितों को निर्दोष माना जाएगा.”

क्या है मामला

बता दें कि गौतम अडानी और उनके समूह के अन्य प्रमुख अधिकारियों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. 20 नवंबर को अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे, जिसके बाद अडानी समूह ने इन आरोपों के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

https://x.com/ani_digital/status/1859510878158082192

Also Read: Adani Group : अडानी पर धोखाधड़ी व रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिकी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Share.
Exit mobile version