बड़कागांव (हजारीबाग) : गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एएसडीसी) के सहयोग से बड़कागांव प्रखंड के बच्चों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की है. इसके तहत पहले बैच के 52 विद्यार्थियों को अदाणी फॉउंडेशन की ओर से डाटा इंट्री ऑपरेटर पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. इसके साथ ही सबसे अधिक अंक लाने वाले शीर्ष दस बच्चों को आकर्षक फेयरवेल किट् देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मौजूद पूर्व मुखिया महेंद्र महतो और शिव दयाल महतो ने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन का यह प्रयास प्रशंसनीय है. आज के समय में कप्यूटर शिक्षा का ज्ञान बच्चों को बहुत ही जरूरी है. इससे उन्हें आगे चलकर रोजगार के कई अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने इस प्रयास के लिए अदाणी फॉउंडेशन को बधाई दी. एएसडीसी द्वारा 15 दिसंबर 2023 से शुरू किये गए इस केंद्र में पहले बैच के बच्चों को हजारीबाग के शिक्षक विकास जयसवाल ने कंप्यूटर और इंटरनेट के गुर सिखाए. उन्होंने बताया कि अब यहां दूसरे बैच भी शुरु हो चुका है.

95% अंकों के साथ योगेंद्र टॉपर, टॉप 10 में सात लड़कियां

कंप्यूटर प्रशिक्षण के शुरू हुए पहले कोर्स में 95 फीसदी अंकों के साथ योगेंद्र प्रसाद साव ने टॉप किया. वहीं, टॉप टेन में दूसरे स्थान से लेकर आठवें तक लड़कियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया. इसमें रूपा कुमारी, करीना कुमारी, अलका कुमारी, पूनम कुमारी, अंजलि कुमारी, रूपवन्ती कुमारी और कविता कुमारी शामिल हैं. वहीं, नौवें और दसवें स्थान पर क्रमशः विशाल कुमार यादव और सुनील चौधरी रहे.

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और खेल के क्षेत्र में सार्थक प्रयास कर रहा अदाणी फॉउंडेशन

बड़कागांव इलाके में अदाणी फॉउंडेशन लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और खेल के क्षेत्र में कई तरह का सार्थक प्रयास कर रहा है. फॉउंडेशन ने हरली स्कूल में विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक नियुक्त किए हैं. वहीं एकलव्य छात्रवृति योजना की शुरुआत भी की गयी है. इसके अलावा विभिन्न गांव में लगातार हेल्थ कैम्प और नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा टीबी के 130 से अधिक मरीजों को गोद लिया गया है तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे फुटबॉल का आयोजन और महिलाओं के सेल्फ हेल्फ ग्रुप ‘गंगा’ का भी सफलतापूर्वक क्रियान्वन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: एंगल टूट जाने के कारण मजदूर की मौत, आक्रोशित कर्मचारी कर रहे मुआवजे की मांग

 

Share.
Exit mobile version