बड़कागांव (हजारीबाग) : गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. अदाणी फाउंडेशन के बैनर तले पिछले महीने अक्टूबर में शिवाडीह, सांढ़, सुकुलखपिया, कुम्हारडीहा, पिपराडीह, अम्बाजीत, डोकाटांड़, मोहगाई खुर्द और डाकबंगला समेत विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 549 महिलाओं समेत कुल 1125 ग्रामीणों की जांच की गयी है. हजारीबाग के डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के अधिकतर ग्रामीणों में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, गठिया, पॉलीआर्थराइटिस, एक्जिमा, बुखार, सामान्य दर्द, सरदर्द, सर्दी और अन्य पोषण संबंधी कमियां लगातार मिल रही हैं.
उन्होंने बताया कि 88 लोगों में ग्लूकोज के स्तर की जांच की गई, जिनमें से 33 में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया. वहीं, 61 ग्रामीणों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया. अदाणी फॉउंडेशन की ओर से चलाई जा रही मेडिकल मोबाइल हेल्थ यूनिट बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रही है, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं.
इधर, मंगलवार को बड़कागांव स्थित डैप परिसर में गोंदलपुरा, गाली और बलोदर समेत विभिन्न गांव के 60 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सभी ग्रामीणों को डॉक्टर ने आवश्यक परामर्श और उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाईयां दी.
अदाणी फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं. इस क्रम में महुगाई कला में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार सौरभ ने 90 मरीजों की जांच की. इस दौरान 63 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया. इन सभी में नेत्र दोष पाया गया था. नए चश्मे लगाकर सभी ग्रामीणों के चहेरे खिले नजर आए. ग्रामीणों ने बताया कि चश्मे से उनकी दृष्टि पहले जैसी ही हो गयी है.
अदाणी फाउंडेशन द्वारा समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी सिलसिले में टीबी के 70 नए मरीजों को गोद लिया गया, जिन्हें पांच महीने का पोषण आहार प्रदान किया जा चुका है. इससे पहले 60 टीबी मरीजों को गोद लिया गया था, जिनमें से अधिकतर अब स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा, खेल और स्वरोजगार की दिशा में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा कई सफल पहल किए जा चुके हैं. विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे फुटबॉल का आयोजन और महिलाओं के सेल्फ हेल्फ ग्रुप ‘गंगा’ का भी सफलतापूर्वक क्रियान्वन हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: इस बार मोरहाबादी मैदान में नहीं सजेगा पटाखा बाजार
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.