बड़कागांव: गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बड़कागांव स्थित कार्यालय में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोंदुलपुरा, गाली और बलोदर आदि गांवों की करीब सौ से अधिक स्थानीय महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीएसआर टीम ने पिछले कुछ वर्षों में चलाए गए विभिन्न कार्य्रकमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं से रायशुमारी की. साथ ही ग्रामीणों और महिलाओं से सुझाव भी मांगे गए. जिसके आधार पर भविष्य के कार्यक्रमों को और भी उपयोगी बनाया जा सके. महोत्सव में महिलाओं ने स्थानीय लोक गीतों के साथ जश्न मनाया. मुख्य अतिथियों ने सभी महिला प्रतिभागियों को रेनकोट, छाता और स्वच्छता उत्पादों जैसी आवश्यक वस्तुओं वाला मानसून किट वितरित किया. मौके पर मुखिया, उपमुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, वन समिति अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परियोजना प्रमुख संजय कुमार, डीजीएम (सुरक्षा) पुण्डरीक मिश्रा, सीएसआर प्रबन्धक मोहित कुमार, शरद मिश्रा, तारकेश्वर कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाया.