हज़ारीबाग। हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय भवन सभागार में जिले के टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी बेहतर देखभाल करने वाले अदाणी फॉउंडेशन समेत अन्य निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने को लेकर निक्षय मित्र योजना शुरू की गई है, जिसके तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से निजी व्यक्ति, संस्था और कॉरपोरेट फर्म टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से देश में तपेदिक (टीबी) रोग का उन्मूलन करना है। साथ ही ऐसे रोगियों को मुफ्त आहार/पोषण प्रदान करना है।
इस सम्मान समारोह के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अनिवार्य है। समाज में टीबी को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिसे जनजागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र स्वयं की इच्छा से टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं एवं पौष्टिक आहार देकर उनका सहयोग कर रहे हैं जो निश्चय ही एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अदाणी फॉउंडेशन समेत तीस निक्षय मित्र को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इस क्षेत्र में कार्य करने वालों से उनके अनुभवों को भी जाना। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन पूरी तरह से हर सहयोग के लिए तैयार है।
अदाणी फॉउंडेशन ने 60 टीबी के मरीजों को गोद लिया है। इन्हें अब तक चार चरणों के तहत पोषण आहार प्रदान किए गए हैं। आने वाले दो महीनों में इन्हें शेष दो चरणों के तहत पोषण आहार के किट मुहैया कराए जाएंगे।
ये हुए सम्मानित
प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, सदर विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार, अदाणी के गोंदलपुरा खनन परियोजना के महाप्रबंधक धर्मेंद्र दूबे, उप प्रबंधक (सीएसआर) मोहित कुमार गुप्ता, एनटीपीसी केरेडारी के अधिकारी एवं अन्य।