Johar Live Desk : अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मिलकर भारत की पहली वाहन आधारित ड्रोन-रोधी प्रणाली का मंगलवार को ‘एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी में अनावरण किया. इस अत्याधुनिक प्रणाली का उद्देश्य उभरते हवाई खतरों से निपटने के लिए भारत की रक्षा तैयारियों को सशक्त बनाना है. यह कदम भारत के रक्षा बुनियादी ढांचे को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
DRDO के महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली), डॉ. बी.के. दास ने इस प्रणाली को रक्षा विशेषज्ञों और उद्योग भागीदारों की मौजूदगी में प्रदर्शित किया. इस ड्रोन-रोधी प्रणाली में स्वचालित पहचान, वर्गीकरण और ड्रोन को बेअसर करने के लिए उन्नत संवेदी क्षमताएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली विभिन्न ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकियों को एक अत्यधिक सचल मंच पर एकीकृत करती है, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया और परिचालन लचीलापन सुनिश्चित होता है.
इस प्रणाली में एक उच्च-क्षमता वाली लेजर प्रणाली, 7.62 मिमी की बंदूक, और 10 किलोमीटर तक की दूरी तक ड्रोन को ट्रैक और निष्क्रिय करने के लिए रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर और जैमर शामिल हैं. यह वाहन-आधारित प्रणाली लंबी दूरी की सुरक्षा, चपलता और सटीकता प्रदान करती है, जिससे यह आधुनिक सैन्य बलों के लिए एक मजबूत रक्षा समाधान बन जाती है.
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आशीष राजवंशी ने कहा, “यह पेशकश भारत के रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी की सफलता का प्रतीक है, और हम DRDO की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को वास्तविक ऑपरेशनल समाधान में बदलने पर गर्व महसूस करते हैं.”
Also Read : कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व IPS अफसर अजय शर्मा का निधन
Also Read : शिक्षा विभाग के ACS ने छात्र की प्रतिभा की प्रशंसा कर लिखी चिट्ठी
Also Read : AI के पूर्वाग्रहों से रहना होगा सावधान : PM मोदी
Also Read : अपनी ही बारात का दौड़कर दूल्हे ने किया पीछा, आखिर क्यों.. देखिये Video