JoharLive Desk
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में एक नवरात्रि उत्सव में गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक संग उन्हीं के गाने ‘चूड़ी जो खनके’ पर परफॉर्म किया। तापसी ने फाल्गुनी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई रूढ़ियों को तोड़ा है। तापसी ने कहा, “फाल्गुनी के साथ डांस करना बेहद मजेदार रहा। उन्होंने अपने व्यवहार से दादियों की तरह कुछ रूढ़ियों को मिटाया है।”
यहां दादियों से तापसी का तात्पर्य चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर से है जो भारत की सबसे अधिक उम्र की शार्प शूटर हैं और जिन पर आधारित तापसी की अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ है। इसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी खास भूमिका में हैं।
भूमि ने कहा, “मैंने ‘सांड की आंख’ की सफलता के लिए प्रार्थना की है। मैं निश्चित हूं कि हम इस कहानी को देश के दूरवर्ती स्थानों तक पहुंचाएंगे।”
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार ने प्रोड्यूस किया है।