JoharLive Desk
मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा का कहना है कि कलाकारों को खुद को सिर्फ फिल्म और फिल्म की पार्टियों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें यात्रा करनी चाहिए, दोस्तों व परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए, किताबें पढ़नी चाहिए और फिल्में देखनी चाहिए, ताकि वे खुद के सर्वश्रेष्ठ वर्जन बन सकें। यहां मुंबई में गुरुवार को उनसे जब पूछा गया कि कलाकारों को अपना वक्त किस तरह बिताना चाहिए, तो अभिनेत्री ने कहा, “मेरे ख्याल से अगर आप कलाकार हैं, तो आपको पूरी जिंदगी का आनंद लेना चाहिए। मुझे लगता है कि क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोगों को यात्राएं करनी चाहिए, उन्हें दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहिए। उनके लिए किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और म्यूजियम में घूमना भी फायदेमंद होता है।