पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित गोकुलपुर मैदान में चांद भैरव क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज पाकुड़ और जमशेदपुर के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबलें में मुख्य अतिथि की रूप डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी, समाजसेवी लूतफुल हक एवं बांग्ला सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेत्री श्रवंती चटर्जी शामिल हुए. मैदान में काफी संख्या में पहुंचे फुटबॉल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया. वहीं बांग्ला सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री श्रवंती चटर्जी ने खुली गाड़ी से मैदान के चारों ओर घूमकर, हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिनंदन किया. खेल का शुभारंभ जिला प्रशासन, समाजसेवी, एवं बांग्ला सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री ने किक मारकर किया.
फाइनल मुकाबले में शानदार खेलते हुए पाकुड़ के टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की. फर्स्ट हाफ में ही पाकुड़ के टीम ने जमशेदपुर टीम पर एक गोल की बढ़त बना ली, जिसके बाद जमशेदपुर की ओर से काफी प्रयास किया गया. जमशेदपुर की टीम ने कई मौका भी गवाया और गोल करने में चुके. वहीं पाकुड़ के टीम को भी दूसरा गोल के लिए कई बार मौका भी मिला. इन दोनों टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. अंत में पाकुड़ की टीम ने एक गोल से फाइनल में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपना नाम किया.
ये भी पढ़ें: विस्थापित की मांगों को लेकर पावर प्लांट सहित सीसीएल के तीन एरिया का गेट जाम, धरने पर बैठे गिरिडीह सांसद