हैदराबाद : शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं. बीते दिन शिल्पा ने फैंस को लोहड़ी की शुभकामाएं दी थी. अब एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति (14 जनवरी) की बधाई दी है. इस अवसर एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सिलगुड़िया से भरी प्लेट उनके हाथ में है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मकर संक्रांति का त्यौहार आपको वह सभी प्यार, आशीर्वाद और खुशियां दे, जिसके आप हकदार हैं, सभी देशवासियों को मकर संक्रांति एवं पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं’.
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में वह ऑरेंज रंग के जिम वियर में थीं. शिल्पा ने अपने ही अंदाज में भांगड़ा कर फैंस को लोहड़ी की लख-लख बधाईयां दी थीं.
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, ‘भांगड़ा वर्कआउट ता सजदा, जब आप अपने पंसदीदा गाने पर नाचने लग जाते हैं, लोहड़ी की लख-लख बधाईयां. हां थोड़ा लक नू हिलालो’.
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टास्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की सुबह ही शुभकामनाएं भेज दी थीं. वहीं, हाल ही में शिल्पा ने अपनी बेटी संग एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेटी को गायंत्री सिखा रही थीं.
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो और शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा रहा था कि शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा संग शिरडी के साईं बाबा के द्वार पहुंची थीं. पोर्नोग्राफी मामले के बाद यह दूसरी बार था, जब शिल्पा और राज कुंद्रा एक साथ सार्वजनिक रूप से दिखे थे.
शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को लेकर बिजी हैं. वह उसमें बतौर जज काम कर रही हैं.