JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी मेकअप लाइन ‘के ब्यूटी’ के प्रचार के लिए दक्षिण की सुपरस्टार नयनतारा के साथ जुड़ीं और कैटरीना ने इसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा भी की। कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा की। इस क्लिप में दोनों अभिनेत्रियों को आपस में बात करते हुए ेदेखा जा सकता है।
इस क्लिप के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, “अपने व्यस्त शेड्यूल में से वक्त निकालकर ‘के ब्यूटी’ कैम्पेन का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आने की वजह से दक्षिण की खूबसूरत सुपरस्टार नयनतारा को बहुत-बहुत धन्यवाद। बेहद उदार और शालीन..।”
आने वाले समय में कैटरीना, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ कैटरीना और अभिनेता अक्षय कुमार नौ साल बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। ये दोनों इससे पहले ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘वेलकम’ और ‘तीस मार खान’ जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं।