Joharlive Desk
नई दिल्ली। कनिका कपूर आज संगीत की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड एक कठिन जगह है और यहां उनका सफर आसान नहीं रहा।
साल 2012 में ‘जुगनी जी’ गाने से उन्हें रातोंरात पहचान मिली और उसके बाद से उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। ‘बेबी डॉल’, ‘लवली’, ‘छिल गए नैना’ और ‘देसी लुक’ जैसे गानों को अपनी दमदार आवाज में गाकर कनिका ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया।
कनिका कपूर का कहना है कि साल 2012 से अपने अब तक के सफर में उन्हें भी संघर्षो का सामना करना पड़ा है।
कनिका ने बताया, “इस सफर की शुरुआत कुछ कठिनाइयों के साथ हुई। जब मैं मुंबई आई तब मैं यहां किसी को नहीं जानती थी और मुझे यह भी नहीं पता था कि इंडस्ट्री में काम कैसे करते हैं। धीरे-धीरे मैंने अपना रास्ता बनाया और मेरा पूरा ध्यान म्यूजिक बनाने और अपना बेस्ट देने में था जो मैं कर सकती थी और कर सकती हूं।”
क्या फीमेल सिंगर्स के लिए बॉलीवुड एक कठिन जगह है?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, “बॉलीुवड हर किसी चीज के लिए एक कठिन जगह है।”
इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक सात साल बिताने के बाद भी कनिका में महत्वाकांक्षाओं की कोईकमी है। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य दुनिया भर के कुछ कलाकारों संग काम करने का है।”