JoharLive Desk
नई दिल्ली: इस साल फिल्मकार करण जौहर की फिल्म श्स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2श् से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि हालांकि उनकी जिंदगी इस फिल्म के बाद से बदल गई है, लेकिन वह एक श्नॉर्मल टीनएजरश् के जैसा बर्ताव करने की कोशिश करती हैं।
20 वर्षीय अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, ष्मेरे श्स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2श् करने के बाद जिंदगी अवश्य ही बदल गई है। अब लोग मुझे ज्यादा पहचानने लगे हैं। लगता है कि अब आपने एक नाम कमाया है, लेकिन मैं जितना हो सके सामान्य बर्ताव करने की कोशिश करती हूं। मैं एक नॉर्मल टीनएजर की तरह रहने की कोशिश करती हूं जो कि मैं हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों संग घूमने जाती हूं। मैं जितना हो सके, नॉर्मल चीजों को करने की कोशिश करती हूं।ष्
अनन्या मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। उनका कहना है कि एक एक्टर के घर में पैदा होने का उन्हें सौभाग्य मिला जिससे बॉलीवुड में उनका सफर काफी सहज रहा। हालांकि अनन्या का मानना है कि स्टार किड होने से बॉलीवुड में एंट्री तो आसानी से मिल जाती है, लेकिन अगर आप काबिल नहीं हैं तो कोई आप पर पैसा नहीं लगाएगा।
आने वाले समय में अनन्या अभिनेता कार्तिक आर्यन संग श्पति, पत्नी और वोश् में नजर आएंगी। अनन्या अपने पिता के साथ भी काम करना चाहती हैं।
अनन्या ने कहा, ष्मैं एक ऐसे ऑफर का इंतजार कर रही हूं जहां मुझे अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिले। मुझे उम्मीद है कि कोई हमें साथ में किसी फिल्म का ऑफर दे। अगर कोई सुन रहा है, तो प्लीज ऐसा कीजिए।ष्
श्पति, पत्नी और वोश् साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है। इस नए संस्करण का नाम भी पुरानी फिल्म के नाम पर ही रखा गया है।
कार्तिक फिल्म में उस किरदार को निभाएंगे जिसे संजीव कुमार ने निभाया था। भूमि पेडनेकर पत्नी के किरदार में नजर आएंगी जिसे विद्या सिन्हा ने निभाया था और अनन्या फिल्म में श्वोश् की भूमिका निभा रही हैं जिसे ओरिजनल फिल्म में रंजीता ने अदा किया था।