Tiku Talsaniya : टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, डॉक्टर उनकी हालत बिगड़ने के कारण का पता लगाने में लगे हुए हैं. टीकू तलसानिया का परिवार उनके साथ है, और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. उनके बच्चे, बेटा रोहन तलसानिया और बेटी शिखा तलसानिया, दोनों ही म्यूजिक और बॉलीवुड में सक्रिय हैं.
कॉमिक टाइमिंग व डायलॉग डिलीवरी ने दी खास पहचान
टीकू तलसानिया 70 वर्ष के हैं और उन्हें कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई है. उनके परिवार से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
चार दशकों से भी पुराना फिल्मी करियर
टीकू तलसानिया का फिल्मी करियर चार दशकों से भी ज्यादा पुराना है, और उन्होंने टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘पार्टनर’, ‘स्पेशल 26’, ‘धमाल’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2024 में आई ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ थी.
एक्टर टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में हुए भर्ती#TikuTalsania #HeartAttack https://t.co/b4R6e9SeUo
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 11, 2025
Also Read: नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
Also Read: चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
Also Read:गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को CID ने किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी
Also Read: BSNL ऑफिस में लगी आग, सारा नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह ठप
Also Read: हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला
Also Read: सनकी पति ने पत्नी की ली जान, क्या है पूरा मामला
Also Read: जमीन बेचने से रोका तो पोते ने दादा को पीट-पीटकर मार डाला