मुंबई : अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा ने शनिवार को चंडीगढ़ में सगाई कर ली. वर्ष 2010 से साथ नजर आ रहे राव और पत्रलेखा ने न्यू चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिज़ॉर्ट में एक पार्टी दी. इस पार्टी में फिल्मकार फराह खान और अभिनेता साकिब सलीम के अलावा उनके कुछ बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सगाई के वीडियो में राजकुमार (37) को घुटने के बल बैठकर पत्रलेखा (32) को अंगूठी लेकर प्रपोज करते देखा जा सकता है. पत्रलेखा भी घुटने के बल बैठ गईं और दोनों ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई.
राजकुमार ने सफेद चूड़ीदार कुर्ता पजामा और जैकेट पहना हुआ था, वहीं पत्रलेखा ने सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था. यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.
दोनों फिल्म निर्माता हंसल मेहता की 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट्स और ऑल्ट बालाजी की ‘बोस: डेड/अलाइव’ में साथ नजर आए थे.