चतरा। जेपीसी प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय उग्रवादी बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुइँया को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टंडवा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को सफलता मिली है। उक्त जानकारी एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बालेश्वर राम को पुलिस ने चुन्दरू धाम के पास से पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने केमोफ्लाई वर्दी का शर्ट – 6 पीस, केमोफ्लाई वर्दी का पेंट – 6 पीस, केमोफ्लाई पी कैप – 6 पीस, गोली रखने का पाउच – 6 पीस समेत अन्य कई सामान शामिल है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अलावा अभिनव आनंद, अशोक कुमार, भोलानाथ दास समेत पुलिस बल मौजूद थे।
जंगल जाने से पूर्व गुप्त सूचना पर पकड़ा गया
बालेश्वरएसडीपीओ ने कहा कि बालेश्वर राम को पुलिस ने उस वक़्त पकड़ा है, जब संगठन के सदस्यों का वर्दी लेकर जंगल के इलाके में प्रवेश करने वाला था। पुलिस ने उसे सारे सामान के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। गिरफ्तार बालेश्वर पूर्व में कई उग्रवादी मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ में बालेश्वर ने कई अन्य के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस टीम उनकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।