रांची: टीपीसी के सक्रिय सदस्य एक लाख का इनामी उग्रवादी संतोष गंझू ने झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर सीआरपीएफ और रांची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. माला पहनकर स्वागत किया गया. वहीं नीति के तहत 1 लाख का चेक भी प्रदान किया गया. आत्मसमर्पण के बाद रांची के एसएसपी ने कहा कि विगत वर्ष 2013 से 2017 तक काफी सक्रिय रहा संतोष गंझू TSPC के लोकल गोरिल्ला स्क्वायड का स्क्वायड कमांडर था. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस संयुक्त रूप से संतोष गंझू के परिवार से लगातार संपर्क में थी और मुख्यधारा में लौटने को कहा जा रहा था. संतोष गंझू दो घटनाओं में वांछित था और पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस पर 1 लाख का इनाम भी था.

संगठन छोड़ चला गया था राजस्थान

आत्मसमर्पण करने के बाद संतोष गंझू ने बताया कि लगभग 2 सालों तक TSPC संगठन से जुड़ा हुआ था. संगठन छोड़ने के बाद वह राजस्थान चला गया था. अब अपने परिवार के साथ जीवन बसर करना चाहता हैं. उसने कहा कि संगठन के अन्य साथियों से अपील होगी कि इस प्रकार की अपराध की दुनिया छोड़कर अपने घर पर परिवार के साथ सुखी पूर्वक जीवन यापन करें.

ये भी पढ़ें: लैंड स्कैम मामला : पूर्व डीसी छवि रंजन को SC से राहत नहीं, अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद

Share.
Exit mobile version