बोकारो: गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसएल के तत्वावधान में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया जाएगा. 10 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे इसका उदघाटन किया जाएगा. इस दौरान बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. बीएसएल ने इस कार्यक्रम की तैयारी आरंभ कर दी है. एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे इस आयोजन में बोकारो के विभिन्न स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फ़िलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोशिएशन सहित अन्य संस्थाएं इसमें शामिल होंगी. इसके अलावा सभी नगरवासी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
हैप्पी स्ट्रीट का मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए हैप्पी स्ट्रीट में बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की लेन, सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आने वाले रविवार को गाड़ियों के आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी. हैप्पी स्ट्रीट में बोकारोवासी एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के आह्वान के तहत विभिन्न गतिविधियों का लाभ और आनंद उठा सकेंगे.