रांची। झारखंड में आम नागरिकों को “Combat” ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गयी है। आम नागरिक combat ड्रेस पहने दिखे, तो उनके खिलाफ झारखंड पुलिस अब नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करेगी। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित पत्राचार राज्यभर के एसपी को किया है। पत्राचार में यह भी लिखा है कि जिला के एसपी अपने अपने जिलों में आम नागरिक कॉम्बैट ड्रेस न पहने, इसको सख्ती से लागू कराये और पुलिस मुख्यालय को इसको लेकर अवगत कराएं।

नक्सल अभियान में पुलिस को होती है परेशानी
आईजी अभियान ने रिपोर्ट में लिखा है कि प्रायः देखा गया है कि आम नागरिक द्वारा कॉम्बैट ड्रेस का इस्तेमाल जोर-शोर से हो रहा है। यह ड्रेस विभिन्न सुरक्षाबलों द्वारा जंगल मे अभियान के दौरान पहना जाता है।

इतना ही नहीं जंगल में नक्सलियों द्वारा भी इस ड्रेस का इस्तेमाल हो रहा है। आम नागरिक और नक्सलियों द्वारा इस ड्रेस के इस्तेमाल करने से अभियान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फलस्वरूप सुरक्षाबलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान के दौरान भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

Share.
Exit mobile version