Ranchi : रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर DDC रांची, दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (PC & PNDT) की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आज यानि 22 मार्च 2025 को हुई जहां समिति द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री, चिकित्सकों की जॉइनिंग एवं USG मशीन खरीदने एवं प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 08 सेंटर के रजिस्ट्रेशन एवं अल्ट्रासॉउन्ड का निबंधन नवीकरण कुल- 06 की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा इस बैठक में समिति द्वारा 08 संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री एवं सर्टिफिकेट जांच के बाद कुल-19 चिकित्सकों का ज्वाइनिंग का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस बैठक में सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार, समिति सदस्य, डॉ. वंदिता, डॉ. एस. बास्की एवं मजिस्ट्रेट श्रीमती अमृता खाका, NGO के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ), श्री प्रवीण कुमार सिंह, सहित अन्य सदस्य एवं PC & PNDT को-ऑर्डिनेटर श्री राकेश कुमार राय उपस्थित थे ।
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : इस दिन होगी गणगौर पूजा, अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत
Also Read : क्या आलिया भट्ट फिर से बनने वाली है माँ? रणबीर ने दिया हिंट…
Also Read : फ्री में देखें IPL का मैच, एयरटेल के इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान से…
Also Read : आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार
Also Read : प्याज लदे पिकअप वैन से मिले बियर भरे कैन, जा रहा था बिहार