15 जून के बाद सभी जिलों के 30 स्कूलों का होगा निरीक्षण
शत-प्रतिशत नामांकन और ट्रांजीशन की होगी जांच
रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी स्कूलों को स्कूल ट्रांसफर, क्लास प्रमोशन और शत-प्रतिशत एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश भेजा है. 15 जून के बाद सभी जिलों के 30 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. जांच के क्रम में लापरवाही पकड़े जाने पर इस कार्य में लगे BRP/CRP, BPO एवं संबंधित प्रखंड के BEEO के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि एडमिशन के लिए बच्चों की सूची प्राप्त करने के लिए टैग किये गये स्कूलों और टोलों का भ्रमण सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही सभी प्राइमरी स्कूल अपने पोषक क्षेत्र में आने वाले सभी आंगनबाड़ी से संपर्क कर बच्चो की संख्या एवं सूची प्राप्त कर प्राइमरी स्कूलों में बच्चो का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करेंगे. छह वर्ष पूरा कर चुके हर बच्चे का क्लास एक में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा.
जेईपीसी ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी से प्रपत्र-A में प्राप्त आंकड़ों की सूची प्राप्त कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करेंगे. सभी स्कूल (जहां कक्षा 6 की सुविधा हो) वो अपने पोषक क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल से प्रपत्र-B में प्राप्त आंकड़ों की सूची प्राप्त कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करेंगे. वहीं जिन स्कूलों में कक्षा 9 तक की सुविधा है वे अपने पोषक क्षेत्र के मिडिल स्कूलों से प्रपत्र-C में प्राप्त आंकड़ों की सूची प्राप्त करेंगे. जिन स्कूलों में क्लास 11 तक की सुविधा है वे अपने पोषक क्षेत्र के हाई स्कूल से प्रपत्र-D में प्राप्त आंकड़ों की सूची प्राप्त कर शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करेंगे.
राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा जारी किये गए स्मार पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों को ई-विद्यावाहिनी में नये एडमिशन एवं प्रोग्रेशन संबंधी विकल्प खुलने के 25 दिनों के भीतर सत्र 2024-25 के लिए बच्चों के एडमिशन एवं प्रोग्रेशन संबंधी अद्यतन आंकड़ा ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराना होगा.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में बनेगा शहर का पहला अंडरपास, ओपीडी कांप्लेक्स जुड़ेगा मुख्य भवन से
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.