बोकारो : चास महिला थाना से भागने वाली महिला के साथ पुलिस के अमानवीय व्यहार मामले में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एएसआई प्रोमिला मरांडी, सुमेरी हेंब्रम और सिपाही रिंकी कुमारी शामिल है. तीनों को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है.
एसडीपीओ ने कहा कि इन तीनों ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इस लिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि शनिवार को महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी गुलगुलिया हैं और घरों में घुसकर महंगे मोबाइल पर हाथ साफ करते हैं. ऐसे ही एक मामले में आरोपी पति-पत्नी को सेक्टर चार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही थी और पत्नी मौका देखकर भाग खड़ी हुई. फिर क्या था उसके पीछे पुलिस कर्मी दौड़े और आरोपी महिला को पकड़ लिया. फिर उसे तीन पुलिसकर्मियों ने टांग कर थाना लाया.
इसे भी पढ़ें: आसमान में छाये रहेंगे बादल, बारिश के भी आसार