रांची: सितंबर महीने में रिम्स के हॉस्टल में जूनियर और सीनियर छात्रों में बीच हुए विवाद को लेकर प्रबंधन ने 18 छात्रों पर डिसिप्लिनरी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके तहत 18 छात्रों को हॉस्टल से निकालने का आदेश जारी किया गया है। मिली जानकारी के तहत सभी छात्रों को 10 अक्टूबर तक हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है। इनमें 5 छात्रों को 1 साल के लिए निकाला गया है। जबकि 13 छात्रों को 3 महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है।
11 सितंबर के दिन 2019 बैच के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म होने के बाद जूनियर छात्र जश्न में डूबे हुए थे। हॉस्टल में शोर-शराबा हो रहा था। वहीं, पीजी के छात्रों की 11 को नीट पीजी की परीक्षा है। जिस कारण सीनियर छात्रों को पढ़ने में दिक्कत हो रही थी। यही शोर-शराबा पीजी के छात्रों को नागवार गुजरा। पीजी के छात्रों ने जूनियर छात्रों को फटकार लगाई और रैगिंग करवाते हुए जूनियर छात्रों को मुर्गा भी बनाया। इसे लेकर जूनियर डॉक्टर्स का झुंड सीधे पीजी हॉस्टल पहुंच गया और फिर मामला तनावपूर्ण हो गया था।
स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन डॉ। अशोक ने रैगिंग की बातों से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि 2019 बैच के छात्र और सीनियर छात्रों में कुछ बात को लेकर हंगामा हुआ। हालांकि पूछताछ के बाद फिलहाल मामला शांत कराया गया था।
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
This website uses cookies.