रांची: झारखंड ATS ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ अपनी कारवाई जारी रखी है. गैंग की बागडोर सम्भाल रहे अमन श्रीवास्तव के भाई के रांची स्थित आवास पर एटीएस की टीम ने अपनी दबिश दी है. एटीएस की टीम रांची के हिनू स्थित अमन श्रीवास्तव के भाई प्रिंस राज के घर में छापेमारी कर रही है.
इससे पहले 16 जनवरी को भी कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ एटीएस ने कर्रवाई करते हुए श्रीवास्तव गिरोह के झारखंड से लेकर कर्नाटक और आंद्रप्रदेश तक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.