रांची: रांची पुलिस ने 160 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है. जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से उनके हथियार संबंधित थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करने का आदेश दिया था, लेकिन 160 लोगों ने अपने हथियार नहीं जमा किए और इसके कारण का स्पष्ट उत्तर भी नहीं दिया. रांची के डीसी ने इस मामले में निर्देश जारी किए हैं कि इन सभी लाइसेंसियों को अंतिम शोकॉज जारी किया जाए और 22 नवंबर तक उनका जवाब मांगा जाए. यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि यह आदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से लिया गया था. प्रशासन ने 21 अक्टूबर तक सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से अपने हथियार जमा करने को कहा था, लेकिन निर्धारित समय सीमा तक करीब 160 लोग हथियार जमा करने में विफल रहे. इससे पहले भी पुलिस ने इन लोगों को स्पष्टीकरण जारी किया था, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.
जानकारी के मुताबिक, हथियार रखने की छूट उन्हीं लोगों को दी जाती है, जिनके लिए यह आवश्यक होता है, जैसे बैंक गार्ड, पेट्रोल पंप कर्मचारी, और उच्च जोखिम वाले व्यापारी. इन लोगों के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाती है. बता दें कि रांची जिले में करीब 3500 लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश को चुनाव के बाद जमा करने का आदेश दिया गया था.