गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार ने पिरटांड़ थाना के प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा, पांच सिपाही, एक हवलदार और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले, अवैध बालू तस्करी के मामले में कई ट्रैक्टर के मालिकों को पकड़ा गया था. पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी पर आरोप लगा कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और पैसे की मांग की. इस घटना के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और पैसे की वापसी की मांग उठाई. पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें डूमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार शामिल थे. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है.