रांची : प्रोजेक्ट की क्वार्टरली रिपोर्ट अपडेट नहीं करने के कारण रेरा ने कई बिल्डरों पर फाइन लगाया था. लेकिन बिल्डरों ने रेरा कोर्ट के आदेश को नहीं माना. इतना ही नहीं डेडलाइन खत्म होने के बावजूद फाइन भी जमा नहीं कराया.
इसके बाद रेरा ने बिल्डरों पर कार्रवाई की है. जिसके तहत बिल्डरों के प्रोजेक्ट से सबंधित बैंक खाते से सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी गई है. वहीं बैंकों से भी खाते की पूरी जानकारी रेरा को उपलब्ध कराने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में बैंकों पर भी कार्रवाई की जाएगी. रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, चास और धनबाद के 8 बिल्डरों पर कार्रवाई हुई है.
इसे भी पढ़ें: लखीसराय में ट्रक और ऑटो के भीषण टक्कर, 9 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल