पटना : बिहार के शिक्षा विभाग में केके पाठक के एक आदेश के बाद हड़कंप मच गया है. उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए 20 शिक्षकों पर FIR के साथ वेतन बंद करने का भी आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ये आदेश दिया. जिसके बाद FIR के लिए मुजफ्फरपुर नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है. DPO स्थापना ने नगर थाने को स्कूल के नाम और पते के साथ 20 टीचर्स की लिस्ट सौंपी है.
गौरतलब है कि इन शिक्षकों से पहले DPO ने स्पष्टीकरण मांगा था और कहा था कि धरना-प्रदर्शन पर रोक के बावजूद संगठन के बैनर तले लाठियां बांटी गयी थी. इसके साथ ही कहा गया कि केके पाठक द्वारा शिक्षकों को किसी संगठन या संस्था के बैनर तले धरना-प्रदर्शन पर पहले भी रोक लगायी जा चुकी थी, इसके बावजूद भी 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटी गयी थी. इसके बाद शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज मांगा गया.
जिन शिक्षकों पर FIR का आदेश दिया गया है, उनके नाम हैं – बंशीधर ब्रजवासी, लखनलाल निषाद, जीतन सहनी, हरिनाथ साह, शंकर कुमार, सुधांशु कुमार, मुर्तजा, समरेन्द्र कुमार, नाजिर असरार, ललिता कुमारी, देवेन्द्र राम, रफी अहम, श्याम कुमार, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश, मेराजुल हक साबरी, राम सहाय, सुनील कुमार, मदन सहनी, महावीर प्रसाद के नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने कोर्ट के समन को सेशन कोर्ट में दी चुनौती, 16 मार्च को उपस्थित होने का दिया था आदेश
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.