पलामूः डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुनील यादव के ऊपर तेजाब फेंका गया है. Acid अटैक में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि तेजाब से युवक का चेहरा और पांव झुलस गया है. युवक प्लेटफॉर्म पर सोया था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया. घायल युवक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा का रहने वाला है और फिलहाल मेदनीनगर के कान्दू मोहल्ला मे रहता था. जानकारी के अनुसार, सुनील यादव लातेहार के बरवाडीह के इलाके में दोस्तों के साथ घूमने गया था.
दोस्तों के साथ घूम कर वापस लौटा तो घर नहीं जाकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास सो गया. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद युवक घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के चेहरे का एक हिस्स और पांव झुलस गया है. एमएमसीएच में डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज किया जा रहा है. युवक मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले युवक रेलवे पार्किंग का पर्ची काटता था. कुछ महीने पहले उसने यह काम छोड़ दिया.
डाल्टनगंज थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी का कवरेज नहीं है. हालांकि, शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.