गोपालगंज : हथुआ थाना के मछागर जगदीश गांव में लड़की की शादी के दौरान गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के द्वारा एसिड अटैक कर दिया गया, जिसमें दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना से गुस्साए लोगों ने एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
मृतक की पहचान मछागर जगदीशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय कप्तान साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव में सोमवार की रात बारात आई थी. बारात में आई एक गाड़ी को खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसी दौरान कप्तान साह के परिजनों ने बारात में आए लोगों पर एसिड से अटैक कर दिया. जिसके बाद बात बढ़ गई और गुस्साए लोगों ने कप्तान साह की पीट पीटकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. तेजाब से हुए हमले में शादी में आए रितेश पुरी और मनीष पुरी बुरी तरह से झुलस गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रही है कि घटना को अंजाम देने में दोनों पक्षों के कई लोग शामिल थे. तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: प्रशिक्षण में बोले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, व्हीकल मैनेजमेंट की कर लें तैयारी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.