लोहरदगा : पुलिस लोगों की सुरक्षा के साथ नक्सलियों से लोहा ले रही है. जंगलों में अभियान चलाकर इन्हें पकड़ने के अलावा अपराध पर लगाम भी लगा रही है. इस बीच लोहरदगा पुलिस ने एक साल में नक्सल अभियान के तहत 10 मामले दर्ज किए. जिसमें 17 की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से पुलिस ने 9 हथियार और 95 गोली बरामद की. इसके अलावा पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के 15 मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस को 12 हथियार मिले. वहीं दो मामले विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज करते हुए 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से 1079 पीस डेटोनेटर मिला. इसके अलावा सेफ्टी फ्यूज, तार 2294 फीट, अमोनियम नाइट्रेट 16.5 किलो, विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाला पावर जेल 224 पीस और तीन मोटरसाइकिल मिले. लोहरदगा पुलिस की ओर से जारी किए गए सालाना आंकड़े इसके गवाह है.

हत्या के 24 मामले में 27 की गिरफ्तारी

हत्या के 24 मामले दर्ज किए गए. जिसमें से 27 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं डकैती के एक केस में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई. 9 लूट के मामलों को अपराधियों ने अंजाम दिया. इसमें शामिल 12 लोग गिरफ्तार कर लिए गए. उनके पास से पुलिस को 3 देसी कट्टा, लूट का मोबाइल और पर्स बरामद किया गया. इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट में 4 मामले दर्ज किए गए. जिसमें 9 लोगों को अरेस्ट किया गया.

पुलिस की कार्रवाई और सामान बरामद

  • एक एकड़ में अफीम की खेती विनष्ट किया गया
  • परफेक्ट रोल में एवं सफेद पेपर में 10-10 पीस तंबाकू एवं गांजा का मिश्रण
  • वन रेक्स कफ सीरप 119 बोतल (प्रत्येक बोतल 100ml)
  • नाइट्रा जीपाम टैबलेट 1200 पीस
  • सूखा पत्तेदार गांजा वजन करीब 2 किलो
  • 100 पीस छोटा प्लास्टिक में भरा सूखा पत्तेदार गांजा कुल वजन करीब 400 ग्राम
  • चूर गांजा वजन करीब 1 किलो
  • खैनी वजन करीब 600 ग्राम
  • रोलिंग पेपर में भरा हुआ गांजा 25 पीस वजन करीब 20 ग्राम
  • एच10 लिखा हुआ फिल्टर सिगरेट 14 पैकेट
  • सिगरेट के पन्नी में गांजा भरा हुआ 11 पैकेट
  • चरस वजन करीब 24 ग्राम
  • कैश 2,41,440 रुपए
  • गांजा वजन करीब 735 ग्राम
  • गांजा वजन करीब 730 ग्राम
  • गांजा भरा हुआ रिजला पेपर 167 पीस एवं
    अन्य सामग्री
  • गॉडफादर बियर 500 एमएल- 10 पीस
  • स्टरलिंग व्हीसकी 375 एमएल-1 पीस
  • अवैध महुआ देशी शराब-39 लीटर
  • किंग फीशर 650 एमएल बोतल,
  • गॉड फादर बीयर 500 एमएल का 10 बोतल
  • स्टेरिंग रिजर्व
  • ओरिजनल ब्लेंडर्ड व्हीस्की – 10.57 लीटर
  • मैकडॉवेल्स-375 एमएल 6 पीस
  • मैकडॉवेल्स-180 एमएल 6 पीस
  • आफिसर चॉइस ब्लू 180 एमएल- 1 पीस
  • ओसी ब्लू-375 एमएल 2 पीस
  • स्टर्लिंग रिजर्व-180 एमएल 5 पीस
  • रॉयल स्टार-180 एमएल 3 पीस
  • देशी शराब 180 एमएल 02 पीस
  • 8 PM 180 एमएल 2 पीस
  • Signature 180 ml – 02 पीस
  • God Father Bear – 06 पीस
  • बीयर 20 बोतल
  • 55 ली महुआ शराब
  • तुलसी देशी शराब-44 बोतल
  • अवैध देशी महुआ शराब 39 लीटर
  • 100 किग्रा जावा महुवा बरामद
  • 5 लिटर देशी शराब को नष्ट किया
  • किंग फीशर बियर 50 ML 08 पीस

ये भी पढ़ें: मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में भी छापेमारी, उपायुक्त ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Share.
Exit mobile version