मिश्राअरुणोदय समिति के द्वारा आचार्य प्रणव मिश्रा को मग विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार चार सितंबर को दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्रीदेव मिश्र काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी के हाथों दिया जाएगा।
आचार्य जी ज्योतिष के क्षेत्र में कई उपलब्धि हासिल किए हैं, वही समाज और गरीबों की सेवा में सदा तत्पर रहते हैं। ज्ञात हो कि आचार्य जी को इससे पहले भी रास्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
आचार्य जी ज्योतिष से पीएचडी कर रहे हैं वही इनका पूरा परिवार सामज कल्याण में जुड़ा है। इनका जन्म स्वर्गीय रघुनाथ मिश्रा के घर हुवा। आचार्य जी के दादा रामानुज मिश्र अपने समय के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और वेदाचार्य थे। इनका जन्म चतरा जिला के मिश्रडीह ग्राम में हुवा है।