लखनऊ: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने सीएम योगी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन का जन्म होते ही वह बीमारियों से ग्रसित हो गई और पहले आयसीयू फिर वेंटिलेटर पर चली गई. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन का अंतिम संस्कार ही कर दिया.
#WATCH | Lucknow | On his meeting with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "I met the UP CM today and invited him to the foundation stone laying ceremony of Shri Kalki Dham. I am confident that CM Yogi Adityanath will attend the event… pic.twitter.com/Tp367SSfhF
— ANI (@ANI) February 6, 2024
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हे भी श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण की भी तारीफ की थी. वहीं उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलकर कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण पत्र सौंपा था.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा से 6 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, 18 मोबाइल और 40 फर्जी सिम जब्त