रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी बिहार के नालंदा जिले से हुई है। रांची पुलिस की टीम जल्द ही उसे रांची लेकर आयेगी और पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि आरोपित ने रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपित ने पहली धमकी 28 जुलाई को एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके दी थी। साथ ही 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी पैसे नहीं देने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।
आरोपित बीच-बीच में कई बार धमकी देता रहा। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधक सतर्क हो गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी।