नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने 46 वर्षीय मिनाजुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रांची का निवासी है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है.
कुछ दिन पहले मंत्री संजय सेठ को अज्ञात नंबर से एक मैसेज मिला, जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
दामाद से बदला लेने के लिए रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मिनाजुल अंसारी ने यह धमकी भरा मैसेज अपने दामाद से बदला लेने के लिए भेजा था. आरोपी के अनुसार, उसके दामाद ने उसकी बेटी पर गलत आरोप लगाए थे, जिससे वह आहत हुआ. पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर अंसारी ने मंत्री को धमकी भरा मैसेज भेजने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरा मैसेज भेजने के लिए वह सिम कार्ड इस्तेमाल किया, जो उसके दामाद ने अपनी पत्नी के लिए खरीदा था. आरोपी के ठिकाने का पता लगाने के लिए पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया और उसे रांची से गिरफ्तार कर लिया.
पिछले मामलों से भी जुड़ा आरोपी
जांच के दौरान यह भी पता चला कि मिनाजुल अंसारी ने झारखंड के एक विधायक को भी इसी तरह का धमकी भरा मैसेज भेजा था, लेकिन उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी. शुक्रवार शाम 7 बजे धमकी मिलने के तुरंत बाद मंत्री संजय सेठ ने पुलिस को इसकी सूचना दी. एसएचओ महावीर सिंह के नेतृत्व में जांच टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.