जामताड़ा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारियों के खिलाफ जामताड़ा पुलिस का अभियान लगातार जारी है. विगत महीने भर में कई अवैध शराब के विक्रेता और निर्माता के ठिकानों पर पुलिस ने रेड किया, गिरफ्तारी हुई और जेल भी गए. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की गई. सदर थाना से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित दुलाडीह गांव में राजेश मंडल के घर पर छापेमारी किया गया. इस छापामारी में पुलिस को उक्त घर से करीब पांच पेटी विभिन्न किस्म के अंग्रेजी शराब मिले.
पुलिस ने शराब जप्त करने के साथ ही विक्रेता राजेश महतो को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने बताया कि सभी प्रकार के मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. हमने सभी थाना प्रभारी को अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने का निर्देश दिया है ताकि अवैध कारोबार करने वालों तक पुलिस की पहुंच बन सके. लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है और इसके निमित्त सभी जगह पर लगातार गहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: किराना दुकान में चल रहा था नशा का कारोबार, 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार