Joharlive Team
सरयू राय का चुनावी चिन्ह लेकर बूथ पर बैठे थे पीठासीन पदाधिकारी, शिवसेना की उम्मीदवार ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत
- बूथ पर लाल रंग के झोले में सरयू राय का चुनावी चिन्ह सिलेंडर छाप की तस्वीर शिकायत पत्र के साथ।
रांची : जमशेदपुर पूर्वी से शिवसेना के उम्मीदवार तारकेश्वर तिवारी ने चुनाव में सरयू राय द्वारा धांधली का आरोप लगाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को शिकायत करते हुए तारकेश्वर तिवारी ने पत्र में लिखा है कि जमशेदपुर पूर्वी के कई बूथों पर सरयू राय का चुनाव चिन्ह छपा हुआ झोला अफसरों के पास देखा गया। बूथ पर कई अधिकारी सरयू राय का नाम व उनका चुनाव चिन्ह लेकर बैठे थे, जो कि मतदाताओं को प्रभावित कर रहा था। तारकेश्वर तिवारी ने उसके सबूत के तौर पर कई तस्वीरें भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की है और चुनाव आयुक्त से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग भी की है।
बता दें कि तारकेश्वर तिवारी जमशेदपुर पूर्वी से शिवसेना के उम्मीदवार हैं। उनका कहना है कि उन्होंने खुद बूथों पर ऐसा होता हुआ देखा है। उनके अनुसार बूथ संख्या 143, 144 145, 54 और 55 में चुनाव कर्मी के हाथों में लाल रंग का झोला देखा गया, जिसमें सरयू राय का चुनाव चिन्ह सिलेंडर छपा हुआ था।
कड़ी कार्रवाई की मांग –
शिवसेना मितवा तारकेश्वर तिवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मतदान के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवार के साथ एजेंटों व अफसरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसकी प्रतिलिपि चुनाव आयुक्त रांची को भी भेजी गई है। बता दें कि 7 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान जमशेदपुर सहित 20 सीटों पर संपन्न हुआ। जिसमें से एक सीट जमशेदपुर पूर्वी है। जमशेदपुर पूर्वी से ही मुख्यमंत्री रघुवर दास थी भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।