रांची: रांची रेलवे पुलिस फोर्स की टीम को एक ऐसे शख्स के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है, जो नाबालिग लड़कियों को सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) के माध्यम से फंसा कर अय्याशी कर छोड़ देता था. आरपीएफ की टीम ने आरोपी अमित दास को प्लेटफार्म 1 से पकड़ा है. गिरफ्तार अमित अशोक मार्ग रोड, वार्ड नंबर 3, थाना -उमरकोट, जिला नवरंगपुर ओडिशा का रहने वाला है. यह जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिगंजय शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अमित दास पहले भी एक नाबालिग लड़की के साथ अय्याशी मामले में जेल जा चुका है. ओडिशा के जेल में 9 माह रहने के बाद निकला था. अमित सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाता है, फिर अपने शौक पूरे करता है. अभी तक 3 नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना चुका है.

 

क्या है मामला

ओडिशा पुलिस ने रांची के  मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को एक नाबालिग लड़की के बारे में सूचना दी. जानकारी दी गयी कि अमित दास नाम के ने एक लड़की का अपहरण कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस नं. 56/2024 अंतर्गत धारा 363/294/506/34 आईपीसी लांजीगढ़ पुलिस थाना ओडिशा में दर्ज है. सूचना मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षक दिगंजय शर्मा को ऑपरेशन को “रेल प्रहरी” से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद रांची स्टेशन पर तलाशी ली गई और आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर नन्हे फरिश्ते टीम की सुमन मिंज और अंजना कुमारी के साथ मिलकर पकड़ा लिया. सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए नाबालिग लड़की को प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया.

Share.
Exit mobile version