गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना और काशीराम आवास योजना के फर्जी आवंटन प्रपत्र तैयार कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ग्रीन होटल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह कम पढ़े-लिखे लोगों को झांसा देकर आवास योजना के फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगता था. आरोपी अशोक ने अपनी धोखाधड़ी का संचालन सुदामापुरी क्षेत्र से किया था, जहां उसने लोगों से पैसे वसूलने के बाद धोखाधड़ी का खुलासा होने पर अपना घर बेचकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें.