चतरा : प्रतापपुर प्रखंड में अपने पदस्थापना के दौरान सरकारी योजनाओं में धांधली व घोटाले के आरोपी बीडीओ देवराम भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोहरदगा के घाघरा इलाके से प्रतापपुर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. वर्ष 2005-06 में प्रखंड में हुए कुआं एवं आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी देवराम भगत को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना कांड संख्या 75/12 में बीडीओ पर कुआँ एवं आवास में गड़बड़ी का आरोप है.
इस मामले को तत्कालीन विधायक जनार्दन पासवान ने विधानसभा में सवाल उठाया था. जिसके बाद जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ समेत कुल 39 विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था. स्पेशल टीम में एसआई जितेन्द्र दास व पुलिस अवर निरीक्षक अखलेश यादव समेत जिला बल के जवान शामिल थें. जानकारी के अनुसार विधानसभा में सवाल पूछे जाने के बाद बीडीओ के विरुद्ध करीब 10 लाख 24 हजार 300 रुपये के कूप निर्माण की राशि के गबन का मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तार पूर्व बीडीओ वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गांव लोहरदगा के घाघरा में रह रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.