Joharlive Team

देवघर। रिखिया थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के आरोपी सीताकांत झा को पकड़ने गयी पुलिस बल पर आरोपी के परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। प्राप्त खबर के अनुसार सोमवार के दिन महिला पुलिस अधिकारी सुनिता कुमारी और रिखिया थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस आरोपी सीताकांत को पकड़ने गई तो उसकी बेटियों व अन्य लोगों ने मिलकर पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में सुनिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है और उनका सीटी स्कैन कराया गया है। गिरफ़्तारी के दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार की वर्दी फट गई। जबकि एएसआइ चुन्नू कुमार को दांत से काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी सीताकांत झा को पकड़ लिया गया। कोविड जांच के लिए आरोपी को लेकर जब पुलिस लेकर सदर अस्पताल पहुंची तो वहां भी काफी संख्या में लोग मौजूद थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर कुंडा थाना चली आई। इस बार आरोपी की बेटी अनिता राज जजवाड़े कुंडा थाना पहुंच गई और वहां हंगामा करने लगी। इस दौरान पुलिसवालों के साथ काफी गाली गलौज भी की गयी। हंगामा बढ़ता देख महिला थाना से पुलिस टीम बुलाई गई, लेकिन अनिता को काबू करने में एक दर्जन महिला पुलिसवालों की हालत पस्त हो गई। महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई करने लगी। काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने अनिता को काबू में किया। उसे बाद में महिला थाना ले जाया गया। एक अन्य आरोपित निखिल सरेवार को भी पुलिस को पकड़ लिया। बताया जाता है कि इसके पहले रविवार की देर रात को हुआ जब रिखिया थाना की पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची थी, इस दौरान आरोपित व घर के अन्य लोगों ने लाठी, डंडा से पुलिस पर ही हमला बोल दिया था । हमले में रिखिया थाना के एएसआइ चुन्नू प्रसाद मंडल घायल हो गए। रात में पुलिसकर्मियों को बैरंग लौट जाना पड़ा। इसकी सूचना रिखिया थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी गई। जिसके बाद सोमवार को राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे।
बहरहाल, पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद एक मामला दर्ज किया है जिसमें सीताकांत झा, अनिता राज जजवाड़े, संजू देवी, ज्योति कुमार झा, निहाल कुमार, निखिल सरेवार व अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसवालों पर हमला करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share.
Exit mobile version