रांची: एक लड़की के साथ कोलकाता में पिछले 2 सालों से लिव इन में रहने के बाद दूसरी लड़की से मंगनी कर लेने का मामला का मामला सामने आया है. अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील किस्पोट्टा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की जांच शुरू करने के लिए टीम बनाई. रांची के रातू रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने राष्ट्रीय सचिव को बताया कि रामगढ़ मुरपा के गोला थाना क्षेत्र के निवासी संजय यादव ने न केवल उसके साथ दोस्ती की बल्कि संबंध भी बनाए. अब उसने किसी और लड़की से मंगनी कर ली और शादी करने की योजना बना रहा है. मानवाधिकार आयोग और पुलिस के सतर्कता से आरोपी को तुपुदाना से गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
महिला ने बताया कि हमारी दोस्ती वर्ष 2014 में कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही हुई थी. 2022 से हम कोलकाता के ही निजी कंपनी में काम कर रहे थे. काम के दौरान हमारी नजदीकियां बढ़ीं और हम एक ही फ्लैट में लिव इन में रहने लगे शादी का प्रलोभन देकर संजय ने कई बार मेरा यौन शोषण किया. और शादी की बात को टालता रहा. हम दोनों के साथ में रहने की जानकारी संजय के परिवार वालों को भी थी. दिसंबर माह में संजय ने मां के बैंक का कुछ काम करने का बहाना बना कर रामगढ़ आया और दूसरी लड़की के साथ मंगनी कर ली. जिसकी जानकारी मुझे उसके दोस्त के फेसबुक से मिली. मंगनी करने के बाद भी वह आकर मेरे साथ ही रहने लगा. इस दौरान भी उसने मेरा यौन शोषण किया. मंगनी तोड़ने की बात पर इनकार करने लगा और मेरे साथ मारपीट की. और एक दिन कोलकाता से भाग गया. दोनों मोबाइल नंबर को बंद कर लिया. न्यू टाउन थाना जाने पर प्राथमिक दर्ज करने से इनकार कर दिया गया. हारकर राष्ट्रीय सचिव से न्याय दिलाने की गुहार लगाई.
9 फरवरी को महिला ने दर्ज कराई थी प्राथमिक
सुनील किस्पोट्टा ने राज्य संयुक्त सचिव कुमार अभिषेक के नेतृत्व में टीम का गठन कर इसकी जांच कराई. बंगाल के वरीय पुलिस पदाधिकारी से फोन पर बात की. उसके बाद न्यू टाउन थाना में धारा 376, 417 और 120B के तहत 9 फरवरी को महिला की प्राथमिक दर्ज की गई. टीम हर एक-दो दिन में कार्रवाई की जानकारी थाने से लेती रही. न्यू टाउन थाना की टीम 12 मार्च को रांची पहुंची और मानवाधिकार संघ के साथ लड़के के नए मोबाइल नंबर को ट्रैक कर तुपुदाना पहुंची. मोटर के सर्विसिंग सेंटर से संजय यादव को गिरफ्तार किया और कागजी कार्रवाई कर उसे कोलकाता ले गई. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि महिलाओं के साथ इस प्रकार के हो रहे शोषण के मामले बढ़ते जा रहे है. इसके लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है. पुलिस को भी तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: स्वांग हवाई अड्डा में बननेवाले इको पार्क को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, 14 को देंगे धरना