रामगढ़: जिल के पतरातू थाना अंतर्गत तालांटाड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बीते 6 जून को पतरातू थाना अंतर्गत तालांटाड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर फायरिंग की घटना को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया था. जिसके बाद उक्त काण्ड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के उद्भेदन हेतु तमाम तकनीकी एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया. अवलोकन के पश्चात प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त चांद खान पतरातू रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया. यह पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर दी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल सं० जेएच24 सी 3143 बरामद किया गया. इस काण्ड में फरार चल रहे अन्य 03 अभियुक्त के विरूद्ध सतत् रूप से छापामारी अभियान जारी है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.