Joharlive Team
रांची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड में एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जहर देकर मार दिया गया। भाई के बयान पर रांची के चुटिया थाने में ओडिशा के रहने वाले दिलबर तिर्की के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला
22 वर्षीय युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि उड़ीसा के रहने वाले दिलबर तिर्की ने उसकी बहन को बहला फुसलाकर रांची ले आया और यहां के स्टेशन रोड स्थित होटल अमर हेरिटेज के कमरा नंबर 302 में रखा था। कमरे में ही दिलबर तिर्की ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से जब उसकी बहन उल्टी करने लगी तब इसकी जानकारी भी होटल वालों को दी गई लेकिन उस दौरान किसी ने उसे अस्पताल नहीं भेजा। इसी बीच किसी तरह मामले की जानकारी उसके छोटे भाई को मिली जिसके बाद आनन-फानन में वह बहन को लेकर रांची के रिम्स अस्पताल गया लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को दिए बयान में मृत युवती के भाई ने बताया है कि दिलबर तिर्की उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले का रहने वाला है। मिस कॉल के जरिए उसकी दोस्ती उसके बहन से हुई थी जिसके बाद उसने उसे बहला-फुसलाकर सिमडेगा से रांची बुलाया और फिर होटल में उसके साथ दुष्कर्म कर उसे जहर खिला दिया।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी हिरासत में
पूरे मामले की जानकारी मिलते ही चुटिया पुलिस ने आरोपी दिलबर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। वही युवती का पोस्टमार्टम अब बुधवार को होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चलेगा ।वही दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी जानकारी भी मिल पाएगी।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.